बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले से चेन छिनी
लोनी के लाल बाग कालोनी में मंगलवार को एक महिला का सोने की चेन बाइक सवार युवकों ने छीन लिया। घटना के समय महिला बच्चों को टयूशन छोड़कर घर लौट रही थी। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी की...

- बच्चों को टयूशन छोड़कर घर जा रही थी महिला लोनी, संवाददाता। बार्डर थाना क्षेत्र की लाल बाग कालोनी में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लाल बाग कालोनी के सी ब्लॉक निवासी सुमित राणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी प्रियंका मंगलवार दोपहर कालोनी स्थित ए ब्लॉक में बच्चों को टयूशन में छोड़ने गई थी। आरोप है कि घर लौटते समय ए ब्लॉक के पास दो बाइक सवार युवकों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। घटना स्थल से पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बाइक पर भागते नजर आ रहे है। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।