Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWoman Harassed with Obscene Messages After Job Refusal in Modinagar

नौकरी करने से इंकार करने पर महिला को भेजा अश्लील मैसेज

मोदीनगर में एक महिला को नौकरी करने से मना करने पर अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला के परिवार के सदस्यों को भी मैसेज भेजे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 8 May 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी करने से इंकार करने पर महिला को भेजा अश्लील मैसेज

मोदीनगर,संवाददाता। नौकरी करने से इंकार करने पर महिला को अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम करने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला के रिश्तेदारों को भी मैसेज भेज रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि फेसबुक पर मैसेज देखने के बाद होटल में नौकरी के लिए कॉल किया। कॉल के दौरान व्यक्ति ने बताया कि होटल में मेड की जरूरत है। महिला ने नौकरी से इनकार कर दिया। आरोप है कि कुछ दिन बाद आरोपी ने महिला को कॉल किया और उसने उसे बदनाम करने की धमकी दी।

इसके बाद आरोपी ने महिला के खिलाफ अनाप-शनाप एवं मनगढ़त मैसेज वायरल किए। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसके परिवार के सदस्य को जानता है। आरोपी की इस हरकत के चलते महिला मानसिक रूप से परेशान होने के साथ दहशत में है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल फोन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें