नौकरी करने से इंकार करने पर महिला को भेजा अश्लील मैसेज
मोदीनगर में एक महिला को नौकरी करने से मना करने पर अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला के परिवार के सदस्यों को भी मैसेज भेजे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू...

मोदीनगर,संवाददाता। नौकरी करने से इंकार करने पर महिला को अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम करने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला के रिश्तेदारों को भी मैसेज भेज रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि फेसबुक पर मैसेज देखने के बाद होटल में नौकरी के लिए कॉल किया। कॉल के दौरान व्यक्ति ने बताया कि होटल में मेड की जरूरत है। महिला ने नौकरी से इनकार कर दिया। आरोप है कि कुछ दिन बाद आरोपी ने महिला को कॉल किया और उसने उसे बदनाम करने की धमकी दी।
इसके बाद आरोपी ने महिला के खिलाफ अनाप-शनाप एवं मनगढ़त मैसेज वायरल किए। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसके परिवार के सदस्य को जानता है। आरोपी की इस हरकत के चलते महिला मानसिक रूप से परेशान होने के साथ दहशत में है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल फोन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।