हॉलिडे पैकेज का रिफंड न देने पर कंपनी निदेशकों के खिलाफ केस
गाजियाबाद की अंजना शर्मा ने टूर कंपनी से 80 हजार रुपये का हॉलिडे पैकेज रद्द करने पर रिफंड न मिलने पर केस दर्ज कराया है। कंपनी ने कई बार वादा किया, लेकिन पैसे नहीं लौटाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर...
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाली महिला ने हॉलिडे पैकेज का रिफंड न देने पर टूर एंड ट्रेवल कंपनी के निदेशकों के खिलाफ नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि कई दौर की वार्ता के बाद कंपनी ने 80 हजार रुपये लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन उन्हें कोई पैसा नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। केडब्ल्यू सृष्टि सोसाइटी में रहने वाली अंजना शर्मा का कहना है कि उन्होंने 21 जुलाई 2024 को नोएडा सेक्टर-तीन में स्थित सोफिटेल क्रूज एंड होलिडेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से अपना और पति का हॉलिडे पैकेज 80 हजार रुपये में तय किया था। कंपनी ने कहा था कि पैकेज पसंद न आने पर रिफंड का प्रावधान था। उन्हें पैकेज पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने उसे रद्द कर दिया और कंपनी से रिफंड के लिए आवेदन किया। आरोप है कि कई रिमाइंडर देने के बावजूद कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। कई दौर की वार्ता के बाद कंपनी ने गलती स्वीकारी और 15 सितंबर 2024 तक रिफंड देने का आश्वासन दिया। आरोप है कि निर्धारित समयावधि बीतने के बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिला। अंजना शर्मा के मुताबिक कंपनी के निदेशक जयप्रकाश नगर, घौंड दिल्ली निवासी अभिषेक यादव और किरारी सुलेमान नगर दिल्ली निवासी आकाश यादव हैं। फर्जीवाड़े के संबंध में पीड़िता ने नंदग्राम थाने में शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम अजय कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर कंपनी के निदेशकों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।