स्कूटी की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला की मौत
साहिबाबाद में हिंडन पुल के पास एक महिला सड़क पार करते समय स्कूटी की टक्कर से घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान 50 वर्षीय सकीना के रूप में हुई...
ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिंडन पुल के पास गाजियाबाद से आ रही महिला ऑटो से उतरने के दौरान सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो गई। स्कूटी की टक्कर लगने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मुरादनगर थाना क्षेत्र के मलिक नगर निवासी स्क्रेप का कार्य करने वाले नूर मोहम्मद की पत्नी 50 वर्षीय सकीना हिंडन विहार में प्लॉट पर चल रहे निर्माण कार्य को देखने आई थी। इस दौरान वह मुरादनगर से नया बस अडडा पहुंचने के बाद ऑटो से हिंडन नदी स्थित पुलिस चौकी के पास उतरी थी। सोमवार सुबह लगभग साढे़ दस बजे वह इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क की तरफ से हिंडन विहार की तरफ जाने के लिए जैसे ही सड़क पार करने लगी तभी तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सकीना को नरेंद्र मोहन अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के बेटे के दोस्त परवेज ने बताया कि महिला के पांच बच्चे में जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी व दो बेटे अभी अविवाहित हैं। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि हादसे को लेकर परिजनों ने अभी कोई तहरीर नही दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।