पुलिस में शिकायत करने पर महिला को पीटा
गाजियाबाद के ढ़बारसी गांव में एक महिला को झगड़े की शिकायत करने के बाद लाठी-डंडों से हमला किया गया। आरोपियों ने थाने से लौटते ही महिला पर हमला किया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने...

गाजियाबाद। झगड़े की पुलिस में शिकायत करना ढ़बारसी गांव की महिला को भारी पड़ गया। आरोपियों ने थाने से लौटी महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया। मसूरी पुलिस का कहना है कि सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। ढ़बारसी गांव में रहने वाली फरजाना का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले आस मोहम्मद पक्ष ने उनके साथ झगड़ा किया था। इस संबंध में उन्होंने नौ मई को पुलिस के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। आरोप है कि मसूरी पुलिस ने दस मई को उन्हें थाने बुलाकर घटना की जानकारी ली थी तथा साथ ही आरोपियों को भी थाने बुलाया था लेकिन आस मोहम्मद पक्ष ने थाने आने से इनकार कर दिया।
फरजाना का कहना है कि वह जैसे ही थाने से गांव पहुंचीं तो आस मोहम्मद, उसके बेटे जुबैर, पत्नी रिहाना, पिता हामिद, भाई शेरखान और आमिर तथा आमिर की पत्नी सोनी ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह बेसुध हो गईं। फरजाना के मुताबिक पुलिस में शिकायत करने का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उनके साथ घटना को अंजाम दिया। शोर-शराबा होने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी धमकी देते हुए चले गए। घटना के संबंध में पीड़िता ने 11 मई को मसूरी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।