बेटे को थप्पड़ मारने के विरोध पर महिला संग मारपीट
शालीमार गार्डन में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को थप्पड़ मारने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद, पीड़िता को चोटें आईं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह...
ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित एक्सटेंशन एक में रहने वाली महिला ने कुछ लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। महिला ने बेटे को थप्पड़ मारने का विरोध किया तो उस पर उक्त लोगों ने हमला कर दिया। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक निवासी महिला के अनुसार सोमवार की रात आठ बजे उसका 14 वर्षीय पुत्र घर के पास महाराणा पार्क वाटिका में खेल रहा था। इसी दौरान वहां पहुंची पास में ही रहने वाली एक महिला ने उसके बेटे को थप्पड़ मारते हुए मां को बुलाकर लाने के लिए कहा। बेटे ने घर आकर घटना बताई तो वह बेटे साथ पार्क पहुंची। आरोप है कि इस दौरान बेटे को थप्पड़ मारने का कारण पूछने पर आरोपी महिला ने चार अन्य महिलाओं व एक व्यक्ति के साथ मिलकर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने नाखूनों से चेहरा नोंच लिया और छाती के पास सूट भी फाड़ दिया, जिससे उसे शर्मिदंगी का सामना करना पड़ा। पीड़िता की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई। आरोप है कि पूर्व में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर उक्त महिला उससे रंजिश निकाल रही है। शालीमार गार्डन पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।