Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादWeekly Review of PM Housing Scheme Projects in Ghaziabad for Timely Completion

प्रधानमंत्री आवास योजना की हर हफ्ते समीक्षा होगी

गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्माणाधीन परियोजनाओं की हर हफ्ते समीक्षा की जाएगी। इससे काम समय पर पूरा हो सकेगा। जीडीए के तहत मधुबन बापूधाम, डासना, नूरनगर, निवाड़ी में कई प्रोजेक्ट चल रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 3 Oct 2024 04:33 PM
share Share

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्माणाधीन परियोजनाओं की हर हफ्ते समीक्षा होगी, ताकि तय समयसीमा के भीतर ही कार्य पूरा हो सके। इसके बाद आवंटियों को इन मकानों पर कब्जा दिया जा सके। जीडीए के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसमें सर्वप्रथम मधुबन बापूधाम में काम शुरू किया गया था। इसके बाद डासना, नूरनगर, निवाड़ी समेत कई जगह प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इन प्रोजेक्ट में इमारत का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि, अब भी काफी काम बचा हुआ है। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इन सभी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर हर हफ्ते समीक्षा की जाएगी, ताकि इन सभी प्रोजेक्ट का निर्माण तय वक्त के भीतर किया जा सके। बता दें कि जीडीए मधुबन बापूधाम योजना में 856, डासना में 432, प्रताव विहार में 1200, नूरनगर में 480 और निवाड़ी में 528 प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें