जलभरावः शालीमार गार्डन मेन में सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही प्रभावित
- नालियों की सफाई में होने के कारण हो रहा है जल भराव -
- नालियों की सफाई में होने के कारण हो रहा है जल भराव - नियमित पानी भरा रहने से सड़कों की हालत हुई खस्ता
- नगर निगम में शिकायत के बाद कि नहीं की जा रही है कार्रवाई
ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन का मुख्य सड़कों पर जलभराव से लोग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है। लोगों का आरोप है कि नालियों के सफाई नहीं होने से सड़क पर जल भराव हो रहा है। इससे सड़क के जगह- जगह से उखड़ने लगी है।
शालीमार गार्डन मेन में महाराणा प्रताप चौक पर बारिश का एक-एक फीट पानी भर रहा है। शालीमार से दिल्ली जाने के लिए मुख्य मार्ग है, यहां से 20 हजार अधिक लोगों का रोजाना आना जाना होता है। सड़क पर बारिश के पानी भरने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। नियमित पानी भरे रहने से सड़कों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। गड्ढे और पानी के कारण सड़कों पर पैदल चलना और वाहन चलाना जोखिमभरा हो गया है। कई बार गड्ढों में पानी भरने के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। नगर निगम में शिकायत के बाद भी कोई स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। वहीं शलीमार मेन से शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो आने वाली मुख्य सड़क पर, गली नंबर पांच सहित कई सड़कों पर पानी भर गया है। स्थानीय निवासी विकास का कहना है कि सड़क पर पानी भरने दो पहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी हो रही है। गड्ढों में पानी भरने से दोपहिया वाहन चालक संतुलन खोकर चोटिल हो जाते है। पिछले एक-दो दिन में पांच से छह दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके है। वहीं ई- रिक्शा व ओटो चालकों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। लोगों को घूमकर आना जाना पड़ा रहा है। लोगों का कहना कि नगर निगम नालियों की सफाई कराए और सड़क से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करे, ताकि जलभराव से राहत मिल सके। वहीं स्थानीय पार्षद रवि भाटी का कहना है कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था के लिए कई बार नगर निगम में शिकायत की मगर आश्वासन देकर टाल देते है। जलभराव के कारण सड़कों की हालत खराब होती है। सुबह शाम जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। वहीं मोहननगर निगम जोन के प्रभारी आरपी सिंह का कहना है कि नालियों की सफाई की जा रही है। लोगों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।