Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादWater Supply Disruption in Indirapuram Due to Ganga Water Shortage

गंगाजल की आपूर्ति न होने से लोगों की समस्या बढ़ी

इंदिरापुरम क्षेत्र में गंगाजल न मिलने के कारण पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। न्यायखंड दो, अभयखंड एक और ज्ञानखंड में पिछले दो दिनों से पानी नहीं आ रहा है। लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 23 Oct 2024 04:18 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। गंगाजल न मिलने के कारण इंदिरापुरम क्षेत्र में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। इंदिरापुरम के न्यायखंड दो, अभयखंड एक व ज्ञानखंड में दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि पीने का पानी तो खरीद लेते हैं, लेकिन पानी न आने से बाकी काम नहीं हो पा रहे हैं। दीवाली आने वाली है, लेकिन पानी न होने से अभी तक सफाई का काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। गंगनहर की सफाई के चलते गंगाजल की सप्लाई बंद कर दी गई है। दशहरा से दो नवंबर तक गंगाजल नहीं मिलेगा और इस अवधि में जीडीए व नगर निगम को नलकूपों के जरिये वैकल्पिक आपूर्ति देनी होती है। मगर दोनों ही विभाग इसमें नाकाम रहे हैं। गंगनहर बंद रहने के दौरान सिर्फ एक समय सुबह को पानी दिया जाता है, लेकिन दो दिन से न्यायखंड दो, अभयखंड एक व ज्ञानखंड में पानी आपूर्ति ठप है। इससे कॉलोनी के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अभयखंड एक निवासी अंकिता शर्मा ने बताया कि पानी नहीं आने के कारण दीवाली की सफाई भी नहीं हो पा रही है। जीडीए में शिकायत के करते-करते थक गए हैम, मगर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। लोगों को खाने-पीने से लेकर नहाने बाजार से बोतल बंद पानी खरीद रहे हैं, जिससे जेब पर अतिरिक्त भर पड़ रहा है। पानी नहीं आने से लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे है। वहीं वसुंधरा सेक्टर एक, दो व वैशाली सेक्टर तीन में भी पानी की सप्लाई बाधित रही।

इन इलाकों रही दूषित व कम प्रेशर की समस्याः

सूर्यनगर, रामप्रस्थ, झंडापुर, चंद्रनगर, वैशाली सेक्टर पांच, वसुंधरा सेक्टर 16, प्रहलादगढ़ी व कौशांबी में दूषित पानी व पानी की कम प्रेशर से आपूर्ति हुई। लोगों को नलकूप के पानी से काम चलना पड़ा। कौशांबी निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि लोगों बाहर से बोतल बंद पानी पर निर्भर हो गए है। बिना पानी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुबह के समय पानी नहीं मिलने से बच्चों को स्कूल व बड़ों को दफ्तर जाने में देरी हो जाती है।

जीडीए के सहायक अभियंता पीयूष सिंह का कहना है कि कॉलोनी के पाइप लाइन में तकनीकी खराबी के चलते पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जांच करके जल्द पानी की सप्लाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें