Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादWater Supply Disruption Affects Over 3000 People in Indirapuram

ज्ञानखंड तीन में पानी नहीं आने के कारण लोग परेशान

इंदिरापुरम के ज्ञानखंड तीन में पानी की आपूर्ति बाधित होने से तीन हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। लोग बोतल बंद पानी मंगाने को मजबूर हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। अन्य इलाकों में भी पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 24 Oct 2024 06:32 PM
share Share

- पानी न मिलने के कारण तीन हजार से अधिक लोग प्रभावित- बाहर से मांगना पड़ रहा है लोगों को बोतल बंद पानी - अन्य इलाकों में भी लोगों को पानी किल्लत से जूझना पड़ा

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित ज्ञानखंड तीन में पानी की आपूर्ति बाधित रही है। इससे कॉलोनी के तीन हजार से अधिक लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। वहीं न्यायखंड तीन, अभयखंड, वसुंधरा, वैशाली के कई इलाकों में पानी की समस्या रही। पानी नहीं मिलने से लोगों को बाहर से बोतल बंद पानी मंगाकर काम चलाना पड़ रहा है।

मोटर में तकनीकी खराबी के चलते ज्ञानखंड में पानी की आपूर्ति बाधित रही। इससे तीन हजार से अधिक लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। बिना पानी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप है कि बाहर से बोतल बंद पानी मंगाने से जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। वहीं न्यायखंड तीन, अभयखंड एक, वैशाली सेक्टर तीन, वसुंधरा सेक्टर पांच, सात दो चार में दूषित पानी की आपूर्ति हुई। वैशाली सेक्टर तीन के निवासी मनोज कुमार ने बताया कि पिछले दस दिन से कभी कम प्रेशर पानी, कभी दूषित तो कभी पानी नहीं आने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों को आरोप है कि बिना के पानी के बच्चे व बुजुर्गों को अधिक परेशानी होती है। सुबह के समय पानी नहीं मिलने से बच्चों को स्कूल व बड़ों को दफ्तर जाने के लिए देरी हो रही है। अधिक टीडीएस का पानी आने से बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। अधिकारियों को पानी की सुचारू सप्लाई के लिए कई बार शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जीडीए के अधिशांसी अभियंता पीयूष सिंह का कहना है कि मोटर के तकनीकी खराबी होने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित रही। अन्य इलाकों में सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें