समस्या:कहीं दूषित कहीं पानी की कम प्रेशर से आपूर्ति, लोग परेशान
ट्रांस हिंडन के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत देखने को मिली। वैशाली सेक्टर एक और चार में पानी की कम प्रेशर से आपूर्ति हुई, जबकि वसुंधरा सेक्टर चार और राजेंद्र नगर में दूषित पानी आया। नगर निगम में...
- वैशाली सेक्टर एक, चार में पानी की कम प्रेशर से आपूर्ति- राजेंद्र नगर, वसुंधरा सेक्टर चार में दूषित पानी की हुई सप्लाई - नगर निगम में शिकायत के बाद भी नहीं हो पा रहा समस्या का समाधान
ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में गुरुवार को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। वैशाली सेक्टर एक और चार में पानी की कम प्रेशर से आपूर्ति हुई। वहीं वसुंधरा सेक्टर चार व राजेंद्र नगर में दूषित पानी सप्लाई हुई। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी का कम प्रेशर आने से ऊपरी मंजिलों तक पानी पहुंचाने में मुश्किल हो रही है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वैशाली सेक्टर एक निवासी अशोक चौबे ने बताया कि पानी सप्लाई कम प्रेशर हो रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी का प्रेशर कम आने से पहली मंजिल पर पानी आसानी से पहुंच रहा है। लेकिन तीसरी व चौथी मंजिल पर पानी पहुंचने में काफी मुश्किल हो रही है। इससे लोगों को बाहर से बोतल बंद पानी मंगाना पड़ रहा है। इससे जेब पर अतिरिक्त भर पड़ रहा है। वैशाली सेक्टर चार, वसुंधरा सेक्टर 16, अभयखंड तीन व ज्ञान खंड में पानी की सप्लाई एक घंटे के स्थान पर 35 से 40 मिनट हुई पानी जल्द समाप्त होने के कारण लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ा। वहीं राजेंद्र नगर और वसुंधरा सेक्टर चार में दूषित पानी आने से लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। राजेंद्र नगर निवासी खेमचंद ने बताया कि सीवर पानी की पाइप लाइन में लीकेज के कारण दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। दूषित पानी आने से लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे है। दूषित पानी की सप्लाई से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने का खतरा बना हुआ है। बच्चों और बुजुर्गों के बीमार होने की आशंका भी बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि नल खोलते ही घरों में दुर्गंध फैलने लगती है। नगर निगम में कई बार शिकायत की मगर समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है। अधिकारियों को शिकायत पर आश्वासन देकर टाल देते है, समस्या जस की तस बनी हुई है। जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है। पाइप लाइन की जांच कराकर जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।