Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWater Pipe Burst Disrupts Supply at Sanjay Nagar Hospital Causes Hardship for Residents

पानी की पाइपलाइन फटने से अस्पताल और आवासीय परिसर की आपूर्ति बंद

गाजियाबाद के संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में पानी का पाइप फटने से अस्पताल और आवासीय क्षेत्र की पानी आपूर्ति बंद हो गई। इससे स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। पाइपलाइन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 16 Jan 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद, संवाददाता। संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में पानी का पाइप फटने से अस्पताल और आवासीय क्षेत्र की पानी आपूर्ति बंद हो गई। इसकी वजह से आवासीय परिसर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। संजय नगर के संयुक्त अस्पताल में अग्निशमन सुरक्षा को लेकर फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का कार्य चल रहा है। इसका काम लखनऊ से अधिकृत की गई कंपनी द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे ठेकेदार अर्थिंग के लिए अस्पताल परिसर में लगे जनरेटर के पास गड्ढा खोद रहा था। इसी दौरान पानी का पाइप फट गया और परिसर में जल भराव हो गया। पाइप फटने से आवासीय क्षेत्र और अस्पताल की पानी आपूर्ति बंद हो गई। सबसे ज्यादा परेशानी आवासीय क्षेत्र में रह रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिवारों को हुई। अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि पाइप फटने की सूचना नगर निगम को दे दी गई है। शुक्रवार सुबह तक पाइपलाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें