पानी की पाइपलाइन फटने से अस्पताल और आवासीय परिसर की आपूर्ति बंद
गाजियाबाद के संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में पानी का पाइप फटने से अस्पताल और आवासीय क्षेत्र की पानी आपूर्ति बंद हो गई। इससे स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। पाइपलाइन की...
गाजियाबाद, संवाददाता। संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में पानी का पाइप फटने से अस्पताल और आवासीय क्षेत्र की पानी आपूर्ति बंद हो गई। इसकी वजह से आवासीय परिसर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। संजय नगर के संयुक्त अस्पताल में अग्निशमन सुरक्षा को लेकर फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का कार्य चल रहा है। इसका काम लखनऊ से अधिकृत की गई कंपनी द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे ठेकेदार अर्थिंग के लिए अस्पताल परिसर में लगे जनरेटर के पास गड्ढा खोद रहा था। इसी दौरान पानी का पाइप फट गया और परिसर में जल भराव हो गया। पाइप फटने से आवासीय क्षेत्र और अस्पताल की पानी आपूर्ति बंद हो गई। सबसे ज्यादा परेशानी आवासीय क्षेत्र में रह रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिवारों को हुई। अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि पाइप फटने की सूचना नगर निगम को दे दी गई है। शुक्रवार सुबह तक पाइपलाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।