Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादWater Leakage Crisis in Ghaziabad Thousands of Liters Wasted Daily

टंकियों में लीकेज से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी

ट्रांस हिंडन के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की पानी की टंकियों से 24 घंटे रिसाव हो रहा है, जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 24 Nov 2024 07:11 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। शहर के विभिन्न इलाकों में वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, डीएलएफ कॉलोनी और डिफेंस कॉलोनी में नगर निगम की पानी की टंकियों में 24 घंटे पानी का रिसाव हो रहा। इससे रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा। वहीं, पानी सड़कों पर बहने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही। वैशाली के सेक्टर तीन में नवीन अस्पताल के पास, वैशाली सेक्टर दो में प्लॉट संख्या 330 के सामने, सेक्टर चार, सेक्टर पांच में मंदिर के पास, वसुंधरा सेक्टर 16, डीएलएफ कॉलोनी और डिफेंस कॉलोनी में की टंकियों से लीकेज के कारण पानी बर्बाद हो रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए कई बार नगर निगम में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। टंकियों में लीकेज के कारण पानी का दबाव कम हो गया है, जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। डिफेंस कॉलोनी निवासी सोनू ने बताया कि टंकी से एक दिन में दो हजार से अधिक लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। सड़कों पर पानी जमा होने से आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, वसुंधरा की पूजा वर्मा ने बताया कि टंकी 30 से 28 साल पुरानी है और मरम्मत भी काफी समय से नहीं कराई गई है।

सड़क पर जलभराव से आवागमन में दिक्कत

वैशाली सेक्टर तीन के नवीन खोलिया ने बताया कि सुबह से शाम तक टंकी से लगातार पानी गिरता रहता है। सड़क पर पानी भरने से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। इस लीकेज की समस्या से जल संरक्षण की कोशिशों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जहां एक तरफ पानी बचाने की मुहिम चलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

टंकियों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द कार्रवाई होगी। अस्थायी रूप से मरम्मत कराई गई है। जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

-सोमेंद्र तोमर, अवर अभियंता, जल निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें