समयसीमा बीतने के चार माह बाद भी पानी की टंकी नहीं बनी
साहिबाबाद के राजीव कॉलोनी में पानी की समस्या के समाधान के लिए 2000 लीटर की टंकी का निर्माण समय सीमा के भीतर पूरा नहीं हो सका। इससे 20 हजार से अधिक लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। निर्माण कार्य...
ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद स्थित राजीव कॉलोनी में पानी की समस्या को हल करने लिए दो किलोलीटर (2,000 लीटर) टंकी का निर्माण समयसीमा बीतने के चाह माह बाद भी नहीं पूरा हो सका। निर्माण कार्य जून तक समाप्त कर पानी की आपूर्ति की जानी थी। इससे 20 हजार से अधिक लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा। इससे श्याम पार्क, श्याम पार्क एक्सटेंशन, राजीव कोलॉनी, राजेंद्र नगर और सत्यम एनक्लेव में पानी की आपूर्ति की जानी है। जल निगम के अनुसार, निर्माण पर 1.50 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। स्थानीय लोगों को आरोप है कि आधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदार को काम पूरे रुपये नहीं मिले हैं। इस कारण काम रुका है। इसका खामायिजा लोगों को भुगतना पड़ रहा। स्थानीय पार्षद सचिन कुमार ने बताया कि कई इलाकों में पानी की समस्या हल करने के लिए जल निगम द्वारा दो हजार किलोलीटर की क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा, लेकिन समय पर काम पूरा नहीं होने के कारण लोगों को बाहर पानी मंगाकर काम चलना पड़ा रहा।
नलकूप और बोतलबंद पानी का प्रयोग कर रहे
टंकी के निर्माण में देरी से श्याम पार्क, राजेंद्र नगर और सत्यम एनक्लेव के लोगों को अधिक परेशानी हो रही। स्थानीय निवासी राजेश झा ने बताया कि लोगों को नलकूप और बोतलबंद पानी मंगाकर काम चलना पड़ रहा। नलकूप के पानी में अधिक टीडीएस के कारण हर जल्द फिल्टर बदलवना पड़ता है। वहीं, बोतलबंद पानी मंगाने रोजाना 40 से 50 रुपये पानी पर खर्च करने पड़ते हैं।
लाइन में पानी नहीं आने से काम रोक दिया गया है। टंकी की टेस्टिंग के बाद काम शुरू होगा। दिसंबर के अंत इससे पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
-मोहित कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता, जल निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।