Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादWater Crisis in Mohan Nagar Thousands Suffer as Supply Halts

मोहन नगर जोन के 20 हजार घरों में नहीं पहुंचा पानी

ट्रांस हिंडन के शालीमार गार्डन, राजेंद्रनगर और तुलसी निकेतन में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। तीन दिन से स्थानीय लोग परेशान हैं और बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं। नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 9 Sep 2024 05:19 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन, राजेंद्रनगर और तुलसी निकेतन में पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी हो रही। मोहन नगर की इन कॉलोनी में तीन से पानी की आपूर्ति ठप है। इससे यहां रहने वाले 20 हजार से अधिक घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं। लोग न तो जरूरी कार्य कर पा रहे हैं और न ही पीने के लिए पानी मिल रहा। नगर निगम में शिकायत के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही। लोगों को बोतलबंद पानी मंगाना पड़ रहा। करहेड़ा रेनीवेल में तकनीक खराबी के आने से शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक, दो, शालीमार गार्डन मेन, राजेंद्रनगर सेक्टर-पांच, पंचशील पार्क कॉलोनी, वृंदावन गार्डन, लाजपत नगर, जनकपुरी और राम नगर में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही।

स्थानीय निवासी अमन मिश्रा ने बताया कि बिना पानी के हालत खराब हो रही। तुलसी निकेतन में शनिवार शाम जलापूर्ति ठप हो गई थी। तीन दिन से इन इलाकों के लाखों लोग परेशान हैं। नहाने-धोने के लिए भी पानी का इंतजाम नहीं हो रहा। साथ ही, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। वहीं, जनकपुरी निवासी मोहित राघव ने बताया कि जलापूर्ति बंद करने को लेकर जलकल विभाग के अधिकारियों ने कोई सूचना नहीं दी। लगातार कॉल कर रहे, लेकिन अधिकारी रिसीव नहीं कर रहे। इससे यहां के लोगों का बुरा हाल हो गया है। लोगों का आरोप है कि पिछले तीन दिन से बाहर से पानी मंगा रहे हैं।

जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा

एक दिन में पानी पर 250 से 350 रुपये खर्च करने पड़ रहे। इससे जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा। लोगों ने जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति शुरू करने की मांग की। उनका कहना है कि जलापूर्ति बंद होने के बाद नगर निगम ने पानी के टैंकर तक नहीं भेजे। अगर टैंकर भेजे जाते तो राहत मिल जाती। लोग पानी खरीदकर गुजारा कर रहे। हालांकि, वृदांवन गार्डन में निगम ने टैंकर भेजकर पानी की आपूर्ति की। लोगों का कहना कि पानी दूसरी मंजिल तक पानी लेकर जाने में सांस फूल जाती है।

करहेड़ा में रेनीवेल प्लांट पर इलेक्ट्रिक पैनल में तकनीकी खराबी आ गई थी। उसे ठीक करा दिया गया ह। मंगलवार सुबह तक पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। -ओमप्रकाश, सहायक अभियंता, जलकल विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें