कई इलाकों में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान
- न्याय खंड और अभय खंड में नहीं मिला लोगों को पर्याप्त पानी ट्रांस
- न्याय खंड और अभय खंड में नहीं मिला लोगों को पर्याप्त पानी ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम के कई इलाकों में गुरुवार को भी पेयजल की किल्लत रही। वहीं वसुंधरा में भी कम प्रेशर के चलते पर्याप्त पानी नहीं मिला। इस कारण लोगों को बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड़ा।
इंदिरापुरम के अभयखंड निवासी अमीना ने बताया कि कॉलोनी में कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी। गुरुवार को पानी तो आया, लेकिन पानी का प्रेशर इतना कम था कि पानी टंकी तक में नहीं भरा गया। दो तीन बाल्टी ही पानी ही भरा, जिस कारण घरेलू काम भी नहीं हो सके। उनका कहना है कि इंदिरापुरम में कई दिन से समस्या है। मगर जलकल विभाग के अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे। वहीं न्यायखंड में भी लोगों ने कम प्रेशर से पानी आने की शिकायत की। वसुंधरा सेक्टर दो में भी प्रेशर कम रहने से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। लोगों ने बताया कि नीचे बाल्टी भरकर पानी ऊपर ले जाना पड़ा क्योंकि पानी टंकी तक नहीं पहुंच रहा था। इसीलिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया कि कम प्रेशर की शिकायत मिली थी। गंगाजल पर्याप्त न मिलने से समस्या हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।