इंदिरापुरम में पेयजल संकट से लाखों लोग परेशान
इंदिरापुरम में गंगाजल की कमी से पेयजल संकट बढ़ गया है। नगर निगम के दावों के बावजूद, गुरुवार को कई इलाकों में पानी नहीं पहुंचा। कम दबाव के कारण लोग पर्याप्त पानी नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, जिससे...
ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। गंगाजल न मिलने से इंदिरापुरम में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। नगर निगम की ओर से नलकूपों के जरिये आपूर्ति देने के दावों के बीच गुरुवार को तीन इलाकों में पानी नहीं पहुंचा। वहीं बाकी इलाकों में भी कम दबाव के चलते लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिला। गंगनहर की सफाई के लिए दशहरा की रात से ही गंगाजल नहीं मिल रहा है। न्यायखंड एक, अभयखंड एक और शक्तिखंड दो के लोगों ने बताया कि गुरुवार को उनके इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई। काफी देर इंतजार के बाद पीने का पानी खरीदा। टंकी के पानी से बाकी जरूरी काम भी नहीं हो पाए। इसके अलावा वसुंधरा, वैशाली, डेल्टा कॉलोनी और इंदिरापुरम के दर्जन भर इलाकों में कम दबाव से पानी आने की समस्या हुई। ऐसे में लोगों को कम पानी मिल पाया। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं। बाहर से पानी खरीदने के बाद भी पानी की किल्लत बनी हुई है। जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना है कि नलकूपों से एक बार आपूर्ति की जा रही है। क्षमता से अधिक जरूरत होने के कारण पानी पर्याप्त नहीं पहुंच पा रहा है। वैकल्पित इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि लोगों को समस्या न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।