भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर हवन-पूजन
गाजियाबाद में भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। हरनंदी तट स्थित मंदिर में विशेष पूजा और हवन किया गया। मालीवाड़ा के मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया गया। नासिरपुर फाटक शिव मंदिर में विशाल...
गाजियाबाद। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर मंगलवार को हरनंदी तट स्थित मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और हवन किया गया। कार्यक्रम में मालीवाड़ा के विश्वकर्मा मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया गया। इसके अलावा नासिरपुर फाटक शिव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती विश्व कर्मा समाज ने धूमधाम से मनाई। हरनंदी तट स्थित भगवान विश्व कर्मा मंदिर में पं नरेंद्र पांचाल आर्य ने वैदिक पद्धति से हवन और स्तुति मंत्रों का वाचन किया। उन्होंने भगवान विश्व कर्मा की चारों वेदो में महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि ब्रह्मा, विष्णु, महेश समेत सभी देवी देवताओं के आवास एवं शस्त्रों का निर्माण भगवान विश्व कर्मा ने किया। वह केवल शिल्प के ही देव नहीं है, वरन भवन निर्माण, स्थापत्य कला, वास्तुकला, खगोल विज्ञान के देव है और सृष्टि के प्रथम वैज्ञानिक है। मानव में सृजन की विधा और उनके ज्ञान को विकसित करने वाले देव हैं। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व मेयर प्रत्याशी बबीता धीमान और आदित्य धीमान ने 21-21 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। समाज ने हरनंदी नगर या विश्वकर्मा नगर के नाम पर औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मांग की। मौके पर निधि विश्वकर्मा, मोनिका धीमान, यशपाल धीमान, विजयपाल पांचाल, कैप्टन चन्द्रपाल पांचाल, एमपी शर्मा, नितयानन्द वशिष्ठ, यशपाल धीमान, अंबरीश धीमान, नरेंद्र शर्मा, ओपी शर्मा, बिजेन्द्र धीमान, सुधीर पांचाल, अनिल धीमान, अशोक धीमान, राजपाल धीमान सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। वहीं, नासिरपुर फाटक स्थित शिव मंदिर में विश्वकर्मा पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजा में सांसद अतुल गर्ग, बीके शर्मा हनुमान, सौरभ गोयल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।