Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsViral Videos of Youth Smoking Hookah Spark Police Investigation in Indirapuram

बार में हुक्का पीते युवाओं के वीडियो वायरल

ट्रांस हिंडन के इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में एक हुक्का बार के दो वायरल वीडियो ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो में युवाओं को हुक्का पीते हुए दिखाया गया है, जिसमें नाबालिगों को तंबाकू का सेवन करने का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 15 Dec 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन। बार में हुक्का पीते युवाओं के दो वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित एक हुक्का बार के बताए जा रहे हैं। इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री से शिकायत भी की गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। एक्स पर एक व्यक्ति ने दो वीडियो डाले हैं। 17 और 25 सेकेंड के वीडियो में युवा हुक्का पीते दिख रहे हैं। एक वीडियो में तीन और दूसरे में एक युवती समेत सात-आठ लोग हैं। शिकायत की गई है कि नाबालिगों को हुक्का पिलाया जा रहा है, जबकि तंबाकू वाले हुक्का पर प्रतिबंध है। वीडियो में दिख रहे युवाओं की उम्र भी कम लग रही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रोमियो कैफे के नाम से यह हुक्का बार चलाया जा रहा है। साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच कर रहे हैं। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें