Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsViral Videos of Harassment on Valentine s Day in Indirapuram Park Prompt Police Action

पार्क में युवक-युवती से दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

वैलेंटाइन डे पर इंदिरापुरम के स्वर्णजयंती पार्क में युवक-युवती से दुर्व्यवहार के वीडियो वायरल हुए। 12 फरवरी को पार्क में कुछ युवक डंडे लेकर जोड़ों को धमकी देते दिखे। पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 14 Feb 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
पार्क में युवक-युवती से दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

ट्रांस हिंडन। वैलेंटाइन डे पर एक पार्क में युवक-युवती से दुर्व्यवहार के वीडियो वायरल हो रहे। वीडियो इंदिरापुरम के स्वर्णजयंती पार्क का बताया जा रहे, जिनमें डंडे लिए सात-आठ युवक जोड़ों को धमकी देते दिख रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तीन वीडियो पोस्ट किए हैं। पुलिस के मुताबिक वीडियो 12 फरवरी को इंदिरापुरम स्थित स्वर्णजयंती पार्क के हैं। एक वीडियो में सात-आठ युवक गले में गमछा डाले हाथ में डंडा लिए पार्क में चलते दिख रहे हैं। एक वीडियो में सभी युवक धार्मिक नारे लगा रहे हैं, जबकि एक वीडियो में पार्क में बैठे युवक-युवती से पूछताछ करते हुए आपत्तिजनक बातें करते हुए दिख रहे हैं। हाथ में डंडे लेकर चल रहे लोग खुद हिंदू जागृति मंच से बता रहे थे। युवक-युवतियों से दस्तावेज मांगकर उनके नाम और पते की पूछताछ के अलावा परिजनों के नंबर भी मांग रहे थे। एक युवती परेशान होकर परिजनों को फोन न करने की मिन्नतें करती भी दिख रही है। एक युवक जोड़ों से कह रहा कि यहां से निकल जाओ, समझ नहीं आया तो डंडे से समझाएं। पुलिस के मुताबिक, कनावनी गांव में रहने वाला विपिन गुर्जर गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर पार्क पहुंचा था। वह खुद को हिंदू संगठन का पदाधिकारी बताकर लोगों को धमकी दे रहा था। विपिन और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, विपिन को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

लोगों ने आलोचना की

सोशल मीडिया पर पार्क में बैठे लोगों से दुर्व्यवहार के ये वीडियो वायरल होने पर लोगों ने तीखी आलोचना की। साथ ही पुलिस से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की, ताकि कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बना रहे।

वीडियो का संज्ञान लेकर तुरंत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी पार्कों के आसपास गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अराजकता करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। - अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी इंदिरापुरम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें