Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsViral Stunt Video Car Door Opened While Driving Near Mohan Nagar Metro Station

दरवाजा और खिड़की खोलकर कार दौड़ाई, वीडियो वायरल

ट्रांस हिंडन में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चालक कार का दरवाजा खोलकर स्टंट कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो में चालक दूसरी कार से साइड मांगते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 10 Jan 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
दरवाजा और खिड़की खोलकर कार दौड़ाई, वीडियो वायरल

ट्रांस हिंडन। कार का दरवाजा खोलकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वीडियो मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास का बताया जा रहा। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही। शुक्रवार को बगैर नंबर की सफेद रंग की कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कार के आगे पीछे और साइड में चल रहे वाहनों की लाइट जले होने से वीडियो रात का या फिर घने कोहरे का प्रतीत हो रहा। इसमें दिख रहा कि मोहन नगर स्थित पीएनबी बैंक के पास कार का चालक काफी दूर तक दरवाजा खोलकर चलता दिख रहा। मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास उक्त चालक दूसरी कार से साइड मांगने के लिए अपनी गाड़ी की खिड़की को खोलता हुआ दिख रहा, जिससे दूसरी कार का चालक खुद को एकदम बचाने का प्रयास करता है। आगे चलकर बगैर नंबर की कार का चालक डीसीपी कार्यालय की तरफ चला जाता है।

एक मिनट तीन सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। यह कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही। इसमें कुछ युवक कार की छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं और चालक भी सीट छोड़कर छत पर बैठता नजर आ रहा। मामलों को लेकर एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें