Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsVillagers Protest Against Rising Thefts in Khidoda Demand Police Action

चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर चेतावनी

मोदीनगर के गांव खिदौड़ा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के विरोध में ग्रामीणों ने पंचायत का आयोजन किया। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की, वरना डीसीपी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 24 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर चेतावनी

मोदीनगर,संवाददाता। गांव खिदौड़ा में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को एक पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में ग्रामीणों ने पुलिस पर चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर बदमाश नहीं पकडे गए तो डीसीपी ग्रामीण व एसीपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि तीन माह के अंदर गांव खिदौड़ा में कई चोरी की वारदात हो चुकी है। 11 फरवरी को गांव खिदौड़ा में जितेन्द्र त्यागी के मकान का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये की नकदी व जेवरात चोरी हुए थे। 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्त ना होने के चलते बदमाशों के हौसले बुंलद है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में भी आनकानी करती है। पंचायत में ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो डीसीपी ग्रामीण कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पंचायत में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें