गांव में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तहसील पर प्रदर्शन
गांव रोरी के ग्रामीणों ने मोदीनगर तहसील पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे चलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन...
मोदीनगर,संवाददाता। गांव रोरी में अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि अतिक्रमण के चलते सड़क संकरी हो गई है। उन्होने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव रोरी के सैकड़ों ग्रामीण एकत्र होकर गुरुवार को मोदीनगर तहसील पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि लोगों ने अपने अपने घर के बाहर रैप बना लिए,जिस कारण सड़क संकरी हो गई। अतिक्रमण होने के चलते सड़क पर चलना भी दुश्वर हो रहा है। इस मौके पर परवेन्द्र आर्य,प्रदीप क़मार,मनीष कुमार,सतीश,विशाल,प्रदीप ,वीर सिंह,अरविंद,धर्मवीर व वंश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।