ईशान की गेंदबाजी से वीनस क्रिकेट एकेडमी ने 205 रन से जीत दर्ज की
गाजियाबाद में खेले जा रहे 42वें नेहरू क्रिकेट टूर्नामेंट में वीनस क्रिकेट एकेडमी ने ईशान भारद्वाज की शानदार गेंदबाजी के साथ डीआरजेपी एकेडमी को 205 रन से हराया। वीनस ने 331 रन का बड़ा स्कोर बनाया,...
गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में खेले जा रहे 42वें नेहरू क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को क्रिकेट मैच में वीनस क्रिकेट एकेडमी ने ईशान भारद्वाज की घातक गेंदबाजी से डीआरजेपी एकेडमी को 205 रन के बड़े अंतर से मात दी। मैन ऑफ द मैच ईशान ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। मुकाबले में टॉस जीतकर वीनस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 331 रन का स्कोर बनाया। बल्लेबाज आदित्य ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। मोहम्मद कैफ ने 91, अविजित ने 34 और दीपक ने 30 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की तरफ से तुषार ने दो और अभिषेक और आर्यन गर्ग को एक-एक विकेट हासिल हुआ। विशाल लक्ष्य को हासिल करने उतरी डीआरजेपी क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज विरोधी टीम के गेंदबाज ईशान भारद्वाज के सामने 24.3 ओवर में 126 रन पर ही बिखर गए। ईशान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके अलावा आयुष चौधरी को दो विकेट और लक्ष्य प्रताप को एक विकेट हासिल। डीआरजेपी की टीम से प्रशांत किशोर ने सबसे ज्यादा 36 रन, तुषार ने 18,अविदान ने 9 और विशाल ने चार बनाए।मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेने के लिए ईशान भारद्वाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।