Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsVeer Bal Diwas Seminar Held in Vijayanagar to Honor Sikh Martyrs

हिंदुत्व की रक्षा में सिखों के बलिदान की अमर गाथा है-भूपेंद्र चौधरी

- वीर बाल दिवस संगोष्ठी का आयोजन विजयनगर में किया गया गाजियाबाद, संवाददाता। विजयनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 23 Dec 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

- वीर बाल दिवस संगोष्ठी का आयोजन विजयनगर में किया गया गाजियाबाद, संवाददाता। विजयनगर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक सिमरन सभा में सोमवार को वीर बाल दिवस संगोष्ठी आयोजित हुआ। संगोष्ठी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा में सिखों के बलिदान की अमर गाथा है। वीर बाल दिवस हमें इन महान वीरों के बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश देता है।

भारत नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक सिमरन सभा में वीर बाल दिवस संगोष्ठी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में शरीक हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अमर बलिदान को नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा में सिखों के बलिदान की अमर गाथा है। वीर बाल दिवस हमें इन महान वीरों के बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश देता है। इसके साथ ही बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अनुकरणीय गाथाएं युवाओं के लिए आदर्श है। इनकी शहादत ना केवल हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है बल्कि युवाओं को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक भी करती है। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी के माध्यम से 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के तहत देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का शंखनाद हो चुका है। क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि वीर बाल दिवस हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों की याद दिलाता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास को समझने और उससे प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर संगोष्ठी में शहर विधायक एवं महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सहारनपुर के विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर आशु वर्मा, आशा शर्मा, पवन गोयल, प्रदीप चौधरी आदि भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें