प्रभात फेरी और लोक गीतों के साथ उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाया
गाजियाबाद में देवभूमि उत्तराखंड समिति ने उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन किया। इस महोत्सव में उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिलाएं पारंपरिक वाद्य...
गाजियाबाद। देवभूमि उत्तराखंड समिति ने रविवार को प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में धूमधाम से उत्तरायणी महोत्सव मनाया। इस दौरान उत्तराखंड की संस्कृति को सहेजे प्रभात फेरी निकाली गई। विभिन्न रंगारंग गतिविधियों और लोक गीतों से लोक संस्कृति को दर्शाया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश पूजा से हुई। इसके बाद पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने डोल-दमो, बीनबाजा और निशान जैसे वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ शोभायात्रा निकाली। उत्तराखंड के संगीतकार बिशन सिंह हरियाला ने की लोक गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। महिलाओं का सामूहिक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद उत्तराखंड के वरिष्ठ नागरिकों ने सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष हरीश उपाध्याय, वैशाली रावत, श्रेया नेगी, मोहन सिंह, आनंद, गोकुलप्रसाद, दिनेश खुल्बे, किशन सिंह, जयदीप और शशि आदि का सहयोग रहा। इस दौरान जानवी, गीतिका, आन्या, वेदिका,माही, श्वेता, मिता, मिस्टी, संवि, यशिका, श्रीनिका, श्रेया,वैष्णवी,हितैषी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।