प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक
लखनऊ में 15 और 16 सितंबर को आयोजित यूपी स्टेट अंडर 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दीपांशु शर्मा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता, जबकि अभिषेक सिंह और...
- लखनऊ में 15 व 16 सितंबर को यूपी स्टेट अंडर 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के खिलाड़ियों ने लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदकों पर कब्जा किया। इसमें भाला फेंक में दीपांशु शर्मा ने एकमात्र स्वर्ण पदक जीत जिले का मान बढ़ाया है।
जिला एथलेटिक्स संघ के सेक्रेटरी लिखी राम चौधरी ने बताया कि चौथी यूपी स्टेट अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप लखनऊ के साई स्टेडियम में 15 और 16 सितंबर को आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में जिले के भी अंडर 23 वर्ग के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भाला फेंक में दीपांशु शर्मा ने अन्य जिलों के खिलाड़ियों को मात देते हुए स्वर्ण पदक झटका। इसके अलावा अभिषेक सिंह ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल और सत्यम यादव ने 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता। वहीं डिस्कस थ्रो में अभिषेक शर्मा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इसके अलावा लड़कियों के अंडर 23 वर्ग में धाविका वंशिका ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य और निशिता ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीत जिले का गौरव बढ़ाया है। सेक्रेटरी ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले दिनों महामाया स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।