कांग्रेस और सपा मुसलमानों का विकास नहीं चाहती : मंत्री दानिश आजाद अंसारी
गाजियाबाद में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन गरीब और पिछड़े मुसलमानों के हक में है। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और...

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मंगलवार को कहा कि वक्फ कानून में संशोधन गरीब, पिछड़े, वंचित और पसमांदा मुसलमानों के हक में है। इसका मकसद उन्हें सशक्त बनाना है। मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा मुसलमानों का विकास नहीं चाहती है। इस कारण संशोधन का विरोध करते हुए भ्रम फैला रही है। भाजपा ने वक्फ कानून में संशोधन को लेकर जनजागरण अभियान चला रखा है। इसके अंतर्गत ही प्रदेश मंत्री दानिश आजाद अंसारी गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 एक ऐतिहासिक और आवश्यक कदम है, जो वक्फ संपत्तियों की मनमानी लूट, अतिक्रमण और पारदर्शिता की कमी जैसे पुराने मुद्दों का समाधान करेगा। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब इस व्यवस्था को न्यायसंगत, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने का बीड़ा उठाया है।
उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत अब वक्फ घोषित करने से पहले 90 दिन की सार्वजनिक सूचना, सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा और महिलाओं के अधिकारों की स्पष्ट मान्यता सुनिश्चित की गई है। साथ ही, वक्फ संपत्तियों का डिजिटल पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और निगरानी में अभूतपूर्व सुधार होगा। विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों का मुद्दा अब सिर्फ मुस्लिम समुदाय का नहीं, बल्कि यह संविधान के तहत हर नागरिक के संपत्ति अधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और न्याय के साथ जुड़ा विषय है। उन्होंने आगे कहा कि गाजियाबाद में भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां बिना सूचना के दुकानें और जमीन वक्फ घोषित कर दी गईं। भाजपा का प्रयास है कि ऐसी मनमानी पूरी तरह से रुके और प्रत्येक नागरिक को न्याय मिले। इस दौरान मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, बॉबी त्यागी, हाजी जमालुद्दीन अल्वी, डॉ. नदीम कुरैशी, विनोद कसाना, सूचित त्यागी आदि मौजूद रहे।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देंगे
नेहरू नगर स्थित भाजपा कार्यालय में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सरकार करारा जवाब देगी। भारत का कद विश्व में लगातार बढ़ रहा है। कुछ लोग विकसित भारत को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये रुकने वाला नहीं है। हर हमले का जवाब जरूर देगा। मोदी सरकार आतंकियों के इस कायराना हरकत का जवाब देगी। सरकार प्रत्येक बिंदुओं पर मंथन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।