Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादUttar Pradesh CM Yogi Adityanath Inaugurates Roads and Drainage Projects in Ghaziabad

30 सड़कों और नौ नालों के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी

गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 सड़कों और तीन नालों का लोकार्पण किया। चार सड़कों और छह नालों का शिलान्यास भी किया। राजनगर एक्सटेंशन में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण से दो लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 18 Sep 2024 03:31 PM
share Share

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नगर निगम की 26 सड़कों और तीन नालों का लोकार्पण किया। साथ ही चार सड़क और छह नालों का शिलान्यास किया। सड़कों के बनने पर लोग सरपट चल सकेंगे। जल निकासी में भी सुधार होगा। इस तरह कई हजार लोगों को लाभ मिलेगा। लोहा मंडी वार्ड-65 में सीसी रोड बनाई। वार्ड- 22 के अमृत स्टील कंपाउंड औद्योगिक क्षेत्र में सड़क का निर्माण कराया। चिपियाना रेलवे फाटक के पास सड़क बनाई। वार्ड-58 सड़क का निर्माण कराया। नवयुग मार्केट, कालका गढ़ी से होली चाइल्ड चौराहे तक और शनि मंदिर जीटी रोड तक राकेश मार्ग पर सड़क सुधार कार्य कराया। एनएच-9 से तिगरी गोल चक्कर तक सड़क का निर्माण कराया। विजयनगर वार्ड-एक, वार्ड-25 साउथ साइट औद्योगिक क्षेत्र में आरसीसी नाला का निर्माण कराया। वार्ड-65 नासिरपुर फाटक के पास सड़क निर्माण और चौड़ीकरण कराया। वसुंधरा जोन में दो सड़क पर सुधार कराया। वार्ड-80 और 86 राजेंद्र नगर और वार्ड-54 में में सड़क सुधार कार्य कराया। वार्ड-24 बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में सीसी रोड का कार्य कराया। वार्ड-69 लोहियानगर में सड़क सुधार कार्य कराया। इसके अलावा कई अन्य जगह पर भी सड़कों का निर्माण कराया। वहीं, वार्ड-59 पुराना शहर नवयुग मार्केट और वार्ड-51 प्रताप नगर, वार्ड-68 बृज विहार, वसुंधरा जोन के सैक्टर-10 में नाला निर्माण कराया जाएगा।

इन योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने वाल्मिकी सभागार, उत्तरांचल और पूर्वांचल भवन का लोकार्पण किया। कम्पोजिट स्कूल मधुबन बापूधाम अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल में परिवर्तित करने के काम का शिलान्यास किया। साहिबाबाद क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य योजना का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया।

राजनगर एक्सटेंशन की ड्रेनेज व्यवस्था सुधरने से दो लाख की आबादी को फायदा

राजनगर एक्सटेंशन में सीवरेज, ड्रेनेज, नाली और सड़क का निर्माण होगा, जिससे जीडीए 9.36 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके दुरुस्त होने से क्षेत्र में रहने वाली करीब दो लाख की आबादी को फायदा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जीडीए की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमें राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की दो परियोजनना का शिलान्यास किया गया। इन दोनों परियोजनाओं को पूरा होने से राजनगर एक्सटेंशन की 63 से अधिक सोसाइटी में रहने वाली दो लाख से अधिक आबादी को मिलेगा। इसमें मुख्य रूप से क्षेत्र में भट्टा नंबर पांच से अग्रवाल हाईट्स तक जाने वाली 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड की सीवरेज व ड्रेनेजर का निर्माण शामिल है। इस पर प्राधिकरण 7.17 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। जबकि इसका पूरा निर्माण मार्च 2025 तक करना है। वहीं, दूसरी परियोजना क्षेत्र में बंधा रोड से चार्म्स केसल को जाने वाली 18 मीटर रोड के दोनों तरफ नाली व सड़क का निर्माण कराना है। इसपर प्राधिकरण की तरफ से 2.18 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जबकि यह निर्माण कार्य इसी सात दिसंबर में पूरा हो जाएगा। इनके निर्माण होने से क्षेत्र में जलभराव की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। साथ ही सड़क निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी।

लोनी बार्डर पर एंट्री गेट बनाया

जीडीए ने इंटरस्टेट कनेक्टिविटी के अंतर्गत मोहननगर लोनी गाजियाबाद मार्ग के अंतरराज्यीय बार्डर पर एंट्री गेट का निर्माण किया है। जनवरी 2022 में शुरू हुए इसके निर्माण का पूरा काम जून 2024 में हो गया है। इसपर प्राधिकरण ने करीब 1.56 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ने इसका लोकार्पण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें