Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादUP Board Exams 65 Centers Approved After Addressing 62 Objections

65 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

गाजियाबाद में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 65 केंद्रों को मंजूरी दी गई है। पहले 61 केंद्र प्रस्तावित थे, जिन पर 62 आपत्तियां आई थीं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद, कमेटी ने पांच केंद्रों को हटाकर नए नौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 24 Nov 2024 06:02 PM
share Share

- प्रस्तावित 61 केंद्रों पर आई थीं 62 आपत्तियों, निस्तारण के बाद पांच कम करके 9 नए केंद्र बनाए - अधिक दूरी, कम सुविधाओं और अधिक छात्र संख्या की आपत्ति के चलते किया गया बदलाव

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। अब जिले में 65 केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। इससे पहले शासन की तरफ से 61 केंद्र प्रस्तावित किए गए थे जिन पर 62 अभिभावकों, स्कूलों और छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई थीं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जनपद स्तरीय कमेटी ने केंद्र संख्या में यह बदलाव किया है। सभी केंद्रों की सूची जारी कर

शासन की तरफ से प्रस्तावित केंद्रों पर 30 ऑफलाइन और 32 ऑनलाइन समेत कुल 62 आपत्तियां प्राप्त हुईं। यह सभी आपत्तियां अधिक दूरी, कम सुविधाओं और क्षमता से अधिक छात्रों को आवंटित करने को लेकर की गई थीं। आपत्तियों के निस्तारण के लिए जनपद स्तर पर टीम का गठन किया गया। कमेटी ने सभी आपत्तियों पर विचार करके समीक्षा और निरीक्षण के आधार पर केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 65 कर दी है। एडीआईओएस सतीश कुमार पांडे ने बताया कि पहले प्रस्तावित 61 केंद्रों में से मानक कम होने पर पांच केंद्र हटाए गए हैं और उसकी जगह नौ नए केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में अब 61 के बजाय 65 केंद्रों पर परीक्षाएं कराई जाएंगी। क्षेत्रवार केंद्रों की बात करें तो सदर क्षेत्र में 30, मोदीनगर में 19 और लोनी में 16 केंद्र बनाए हैं। बीते वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के कुल 53246 छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकृत थे।

--

मंजूरी के लिए बोर्ड को भेजी जाएगी बदले गए केंद्रों की सूचीः

आपत्तियों के निस्तारण के बाद जनपद स्तरीय कमेटी की तरफ से प्रस्तावित किए गए सभी 65 केंद्रों की सूची को बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। इसके बाद अब अगर कोई आपत्ति करता है तो दो दिसंबर तक सभी का निस्तारण करते हुए सात दिसंबर तक केंद्रों की फाइनल सूची जारी हो जाएगी। इसके बाद केंद्रों में कोई बदलाव नहीं होगा।

--

नए बनाए गए केंद्रः

मनोहारी विद्या मंदिर, सर्वोदय हा.सै. स्कूल फजलगढ़, पीबीएएस इंटर कॉलेज मोदीनगर, सर छोटूराम किसान कन्या इंटर कॉलेज दुहाई, रोजबेल स्कूल विजयनगर, सरस्वती विद्या मंदिर बलराम नगर लोनी, श्रीराम इंटर कॉलेज शकूरपुर मोदीनगर, सीसीएस विद्या मंदिर बम्हैटा लोनी, राज इंटर कॉलेज लोनी।

--

मानक कम होने पर हटाए गए केंद्रः

जवाहर लाल नेहरू गर्ल्स इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर, राजकीय कन्या हाईस्कूल कुशलिया, राजकीय इंटर कॉलेज त्योड़ी, मॉडल राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रेमनगर लोनी, सीआरएस सी. सै. स्कूल पावी सादकपुर लोनी। मानक कम होने पर जनपद स्तरीय कमेटी ने इन केंद्रों को रद्द किए जाने की संस्तुति की है।

--

नंबर गेमः-

रेग्यूलर छात्र(नियमित) व्यक्तिगत(प्राइवेट छात्र) योग

हाईस्कूलः 28,497 108 28,605

इंटरः 24,147 640 24,787

योगः 52,644 748 53,392

--

गुलशन भारती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें