जेएनएनवाईसी ने 10 विकेट से जीता मुकाबला
क्रिकेट मैच - जीएमएस ग्राउंड पर शिव हरि प्रसाद मेमोरियल अंडर 14 टूर्नामेंट
क्रिकेट मैच - जीएमएस ग्राउंड पर शिव हरि प्रसाद मेमोरियल अंडर 14 टूर्नामेंट खेला जा रहा
गाजियाबाद, संवाददाता। जीएमएस ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए अंडर 14 टूर्नामेंट के मुकाबले में जेएनएनवाईसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी को करारी मात दी। असद को। घातक गेंदबाजी कर चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पांचवा शिव हरि प्रसाद मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जीएमएस ग्राउंड पर किया जा रहा है। मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मुकाबला जेएनएनवाईसी और राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.5 ओवर में विपक्षी गेंदबाजों के सामने मात्र 96 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से कप्तान शौर्य ने सर्वाधिक 39 रन, कबीर पांचाल ने 18 और समर ने 8 रन बनाए। गेंदबाज असद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर चार विकेट झटके। स्वास्तिक को तीन विकेट मिला। 97 रन को हासिल करने मैदान पर उतरी जेएनएनवाईसी की टीम ने 14.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 97 रन बनाकर शान से मुकाबला अपने नाम कर लिया।जेएनएनवाईसी के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान निखिल कुमार ने 50 रन और शिवांश अग्रवाल ने 31 रन की पारी खेल कर मुकाबला एकतरफा कर दिया। चार विकेट लेने वाले गेंदबाज असद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।