अवैध निर्माण कराने वाले दो लोगों पर मुकदमा
गाजियाबाद में न्यू पंचवटी कॉलोनी में दीपक पोरवाल और विनोद कुमार चौधरी द्वारा अनधिकृत निर्माण की शिकायत मिली है। जीडीए ने पहले नोटिस जारी किए और निर्माण स्थलों पर सील लगाई। इसके बावजूद, दोनों ने सील...
गाजियाबाद। जीडीए के अवर अभियंता सतेंद्र सिंह का कहना है कि न्यू पंचवटी कॉलोनी में दीपक पोरवाल द्वारा अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था। इस संबंध में नोटिस जारी किए गए तथा 31 अगस्त 2024 को निर्माणस्थल पर सील लगा दी गई। पांच सितंबर को स्थलीय निरीक्षण करने पर पता चला कि दीपक पोरवार द्वारा जीडीए की सील तोड़कर फिर से आधिकृत निर्माण शुरू करा दिया गया है। इस संबंध में कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-तीन के अवर अभियंता राजीव कुमार ने मधुबन बापूधाम थाने में नाहर एनक्लेव निवासी विनोद कुमार चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि अनाधिकृत निर्माण कराने पर विनोद चौधरी को नोटिस जारी किए गए थे और बाद में निर्माण पर सील भी लगाई गई थी। विनोद चौधरी ने जीडीए की सील तोड़कर फिर से निर्माण शुरू करा दिया। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।