डग्गामार वाहनों की सूची भेज निष्पक्ष जांच की मांग
गाजियाबाद में उजागर फाउंडेशन ने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर रोडवेज बसों के रंग में चल रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संस्था ने 18 वाहनों की सूची भेजी है और आरोप लगाया है कि ये...
गाजियाबाद। रोडवेज बसों के रंग में सड़क पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन पर कार्रवाई को लेकर उजागर फाउंडेशन ने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा है और नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। पत्र में 18 वाहनों की सूची भी भेजी गई है। प्रदेश के परिवहन आयुक्त को भेजे पत्र में उजागर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन ने कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली 23 से 25 हजार असमय मृत्यु पर चिंत व्यक्त की है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी निजी स्वार्थ में नियम एवं निर्देशों की अनदेखी कर रहे है। महासचिव सचिन सोनी ने बताया कि संस्था ने निजी स्तर से वाहनों की जानकारी की तो रोडवेज की बस से मिलता-जुलता रंग में वाहन एक जनपद से दूसरे जनपद दौड़ते पाए। उन्होंने पत्र में आयुक्त से 18 वाहनों की सूची देते हुए निष्पक्ष तथा सघन जांच की मांग की। उन्होंने इन वाहनों पर राजस्व की हानि समेत यात्रियों की जिदंगी से खिलवाड़ के आरोप लगाए हैं। पत्र में पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, एडवोकेट दीपक ढींगरा, एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा, एडवोकेट प्रेमपाल, पार्षद नीरज गोयल, राजकुमार नागर, पूर्व पार्षद हिमांशु मित्तल, हिमांशु लव, सोशल एवरनेस सोसायटी के अध्यक्ष विनीत शर्मा आदि सामाजिक लोगों के हस्ताक्षर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।