उदय गुप्ता क्रिकेट एकेडमी ने सात विकेट से जीत दर्ज की
गाजियाबाद में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में उदय गुप्ता क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली कैपिटल एकेडमी को सात विकेट से हराया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाये, जिसमें सनी ने 21 रन बनाए। आर्यन ने...
गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को उदय गुप्ता क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली कैपिटल एकेडमी को सात विकेट से हरा दिया। आर्यन को मैच में पांच विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली कैपिटल क्रिकेट की टीम मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 18.3 ओवर में 45 रन पर ही सिमट गई।सनी ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। विपक्षी टीम के कप्तान आर्यन ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। लक्ष्य को हासिल करने उतरी उदय गुप्ता क्रिकेट एकेडमी ने 6 ओवर में तीन विकेट पर 48 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज काव्य ने 39 रन की पारी खेली।मैच में घातक गेंदबाजी कर पांच विकेट लेने वाले आर्यन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।