केदारनाथ में लापता दो युवकों का नहीं लगा सुराग
केदारनाथ में आए सैलाब में लापता हुए खोड़ा के दो युवकों का 22 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। परिजन अश्विनी गौतम और कृष्णा पटेल के जिंदा लौटने की आस लगाए हैं। प्रशासन और सोशल मीडिया की मदद से उनकी...
ट्रांस हिंडन। केदारनाथ में आए सैलाब में लापता हुए खोड़ा के दो युवकों का 22 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया। परिजन उनके जिंदा लौटने की आस लगाए हैं। केदरानाथ में लापता अश्विनी गौतम के मामा का कहना है कि 31 जुलाई से भांजे का कुछ भी पता नही चल सका है। सभी परिजन आस लगाए हैं कि अश्विनी घर वापस आएगा। उन्होंने कहा कि उसका पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। केदारनाथ प्रशासन से बातचीत के अलावा सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा। अश्विनी खोड़ा के नवनीत विहार गली नंबर 14 में रहता है। वहीं, खोड़ा के अर्चना एंक्लेव निवासी कृष्णा पटेल का भी सुराग नहीं लग सका है। एनडीआरएफ ने तीन युवकों के शवों को तो बरामद कर लिया, लेकिन कृष्णा का पता नहीं चल सका है। कृष्णा पटेल के परिजन उनकी तलाश कर रहे है और उसके वापस लौटने के लिए प्रार्थना कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।