दो वाहन चोर गिरफ्तार, एक बाइक बरामद
लोनी में थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान इंद्रापुरी दो नंबर बस स्टैंड के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दिल्ली के गांधी नगर से चुराई गई बाइक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के...

लोनी। थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार को इंद्रापुरी दो नंबर बस स्टैंड के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे दिल्ली के गांधी नगर क्षेत्र से चुराई गई बाइक बरामद हुई है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि बॉर्डर थाना पुलिस इंद्रापुरी दो नंबर बस स्टैंड के पास से वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। जांच में बाइक चोरी की होने का पता चला। इसके बाद पुलिस दोनों युवकों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम गौरव निवासी राजीव गार्डन और अजय निवासी परमहंस विहार कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर बताया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।