युवती से सोने के जेवरात ठग ले गए दो शातिर
इंदिरापुरम के मंगल बाजार में पीएनबी बैंक के पास एक युवती से दो शातिर युवकों ने सोने के जेवरात चुराए। युवती गीता रानी ने बताया कि 22 अक्तूबर को जब वह खरीददारी कर रही थीं, तब दोनों ने उन्हें बातों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 24 Oct 2024 05:31 PM
ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित मंगल बाजार में पीएनबी बैंक के पास खरीददारी करते समय युवती को बातों में उलझाकर दो शातिर युवक लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। न्यायखंड तीन में रहने वाली गीता रानी पुत्री निरंजन लाल के अनुसार वह 22 अक्तूबर को मंगल बाजार गई थीं। इसी दौरान नीतिखंड एक में पीएनबी बैंक के पास दो शातिर युवकों ने बातों में उलझाकर सोने की चूड़ी व सोने की अंगूठी उतरवाकर एक रूमाल में रखवा ली। उन्हें यह रूमाल लौटा दिया और घर जाने पर पीड़िता ने इसे खोला तो पीतल की चूड़ी रखी मिली। जालसाज असली गहने लेकर फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।