Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTwo people died in an accident

दुर्घटना में दो लोगों की मौत

गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता। घने कोहरे के कारण शुक्रवार तड़के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 29 Jan 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता। घने कोहरे के कारण शुक्रवार तड़के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर आगरा जा रहे युवक युवती की कार दुर्घटना में मौत हो गई। कार की दुर्घटना कुड़िया गढ़ी स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हुई। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार करीब सुबह 4 बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक भिड़ गए। इनके पीछे से आ रही आई-10 कार भी इनमें जा घुसी। जिसमें पीछे बैठे मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी मानसी (30 वर्ष) तथा कंकरखेड़ा के सैनिक विहार निवासी मोहम्मद जकी (24) की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक राहुल (30 वर्ष) को गंभीर हालत में पिलखुवा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार अभी तक दुर्घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें