Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTwo dead after being crushed by a tanker highway jam in protest

टैंकर से कुचलकर दो लोगों की मौत, विरोध में हाईवे जाम

गाजियाबाद/लोनी | संवाददाता दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर सोमवार को गैस टैंकर की टक्कर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 20 Oct 2020 03:00 AM
share Share
Follow Us on
टैंकर से कुचलकर दो लोगों की मौत, विरोध में हाईवे जाम

गाजियाबाद/लोनी | संवाददाता

दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर सोमवार को गैस टैंकर की टक्कर से मोपेड सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक हाईवे पर जाम लगा दिया। लोगों ने पथराव कर गैस टैंकर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे बागपत सांसद सतपाल सिंह और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सरकार से आर्थिक मदद और टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद लोग शांत हुए।

लोनी सीमा से सटे बागपत जनपद के गोठरा गांव निवासी इंद्रपाल (45) और नजदीक के पखरपुर गांव निवासी रहीमुद्दीन ( 43)साथ में हलवाई का काम करते थे। रविवार रात दोनों ने सोनिया विहार दिल्ली में एक भंडारे का प्रसाद बनाया था। सोमवार सुबह छह बजे वापस घर भी लौट आए थे, लेकिन नहाकर दोबारा सोनिया विहार पहुंचे और वहां से अपना हिसाब कर वापस मंडोला लौट आए। दोपहर में करीब 12.30 बजे दोनों मोपेड से मंडोला से वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर मंडोला गांव के पास ही गैस टैंकर की चपेट में आ गए। हादसे के बाद चालक टैंकर को मौके पर छोड़कर भाग गया।

करीब आधा घंटे बाद दोनों के ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जिस पर गोठरा व पखरपुर गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों के पहुंचने से पहले ही शवों को मौके से हटाने से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया तथा गैस टैंकर को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हंगामे की सूचना पर लोनी के तीनों थानों की फोर्स व सीओ अतुल कुमार सोनकर भी मौके पर पहुंच गए।

इसी दौरान बागपत के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सतपाल सिंह भी दिल्ली से वापस बागपत लौटते समय दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। सांसद ने मृतकों के परिजनों को शासन से उचित आर्थिक सहायता एवं टैंकर चालक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिस पर लोगों ने हंगामा तो बंद कर दिया, लेकिन जाम नही खोला। एसडीएम खालिद अंजुम खान एवं सीओ अतुल कुमार सोनकर के आश्वासन ग्रामीण माने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें