महामाया स्टेडियम में बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
गाजियाबाद में दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले दिन नंदिनी चौहान और शिवम ने जीत दर्ज की। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर खिलाड़ियों को फल वितरित किए...
- दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहले दिन नंदिनी, शिवम ने जीते मैच
- शुक्रवार को स्टेडियम में काकोरी ट्रेन एक्शन डे शताब्दी महोत्सव पर फल वितरण किया गया
गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्टेडियम में शुक्रवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग में नंदिनी चौहान एवं बालक वर्ग में शिवम एवं दक्ष ने जीत दर्ज की।वहीं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष में खिलाड़ियों को फल वितरित किए गए।
महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 एवं 10 अगस्त को दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव स्टेडियम में मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नवजोत ने 9 अगस्त 1925 को घटित काकोरी कांड एक्सप्रेस की घटना पर प्रकाश डालते हुए क्रांतिकारियों के बलिदान के बारे में लोगों को बताया। इसके बाद उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने स्टेडियम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को फल का वितरण किया। इस दौरान खेल को लेकर खेल एंथम का पोस्ट भी जारी किया गया।इसके बाद जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। बॉक्सिंग कोच राजन ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 54 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन खेले गए मुकाबले में बालिका वर्ग में नंदिनी चौहान ने अपना मुकाबला जीता। इसके अलावा बालक वर्ग में दक्ष, सारिम एवं शिवम ने जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई।शनिवार को प्रतियोगिता में सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
15 अगस्त को दौड़ का आयोजन किया जाएगा -
उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सवेरे सात बजे से बालक एवं बालिकाओं के लिए क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें जनपद का कोई भी बच्चा भाग ले सकता है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो किलोमीटर की पैदलचाल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसमें जनपद के 60 वर्ष पूर्ण करने वाले पुरुष एवं महिला दोनों लोग भाग ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।