Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादTwo Bikes Collide on Delhi-Meerut Expressway Despite Ban Four Injured

एक्सप्रेसवे पर दो बाइकों की भिड़ंत में चार घायल

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो बाइकों की टक्कर हो गई। यह हादसा बुधवार तड़के मसूरी थानाक्षेत्र में हुआ, जिसमें चार युवक घायल हुए हैं। एक बाइक सवार गलती से एक्सप्रेसवे पर चढ़ गया था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 16 Oct 2024 08:13 PM
share Share

गाजियाबाद। प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दौड़ रहीं दो बाइक आमने-सामने आकर टकरा गईं। हादसा बुधवार तड़के मसूरी थानाक्षेत्र में हुआ, जिनमें बाइकों पर सवार चार युवक घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक एक बाइक सवार गलती से मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। गलती का अहसास होने पर वह यू-टर्न लेकर आने लगे। इसी दौरान सामने से जा रही बाइक से टकरा गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक बुधवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार अमरोहा निवासी फरमान और पप्पू तथा मुरादाबाद निवासी हर्ष और शमीम घायल हो गए। घायलों में हर्ष और शमीम की हालत गंभीर बनी हुई है। एसीपी के मुताबिक जांच में पता चला कि फरमान और पप्पू दिल्ली से अमरोहा जा रहे थे। आईएमएस के पास वह गलती से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। करीब 500 मीटर चलने पर गलती का अहसास हुआ तो वह यू-टर्न लेकर एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में आने लगे। रास्ते में मेरठ की तरफ जा रही दूसरी बाइक से उनकी आमने-सामने से टक्कर हो गई। एसीपी का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों का आवामगन पूरी तरह प्रतिबंधित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें