कैंटर के कुचलने से एक की मौत
गाजियाबाद में रोहन एंक्लेव में एक कैंटर चालक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। मोहम्मद जाहिद ने कैंटर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक और कंडक्टर ने उन्हें धक्का दे दिया। जाहिद को अस्पताल ले जाया गया,...

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वेव सिटी थानाक्षेत्र के रोहन एंक्लेव में एक कैंटर चालक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। अस्पताल ले जाने डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार रात लगभग 11 बजे रोहन एंक्लेव में आए कैंटर चालक ने पहले एक घर के बाहर लगे आउटडोर एसी में टक्कर मार दी। उसके बाद शोर मचने पर वहा खड़ी कार क्षतिग्रस्त कर दिया। यह एसी और कार रोहन एंक्लेव निवासी मोहम्मद जाहिद की थी। जाहिद ने कैंटर को रोकने का प्रयास किया। वे कंडक्टर साइड से कैंटर की खिड़की पर चढ़ गए ड्राइवर कंडक्टर और उसमे बैठे एक व्यक्ति ने उनको खिड़की से धक्का दे दिया।
वह कैंटर के पिछले टायर के नीचे आ गए। स्थानीय लोगों ने जाहिद को अस्पताल में भर्ती कराया, पर डॉक्टर ने उनका मृत घोषित कर दिया। गाड़ी में सवार ड्राइवर कंडक्टर और एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे। जाहिद के पुत्र वसीम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि तीनों ने उनके पिता को जानबूझकर गाड़ी के नीचे धकेल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है। ड्राइवर कंडक्टर और तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।