भोपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज नहीं मिल रहा

भोपुरा के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। इन मरीजों ने यहां के चिकित्सक से तंग आकर अप्रैल माह में जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की थी। इसके बावजूद वहां की स्थिति जस की...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादTue, 26 June 2018 07:34 PM
share Share

भोपुरा के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। इन मरीजों ने यहां के चिकित्सक से तंग आकर अप्रैल माह में जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की थी। इसके बावजूद वहां की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

अप्रैल में भोपुरा निवासियों ने भोपुरा के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक के खिलाफ शिकायत पत्र लिखकर अपने हस्ताक्षर किए थे। इस पत्र को भोपुरा निवासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा था। दो माह बाद भी अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं के एक निवासी ने रवि कसाना ने बताया कि इस केंद्र पर एक बजे तक कोई चिकित्सक नहीं आता। वार्ड ब्वॉय मौजूद रहता है। खून की जांच करने के लिए भी कोई नहीं होता। ऐसे में मरीजों को बिना जांच और इलाज के लिए यहां से लौटना पड़ रहा है जबकि सरकार की ओर से यहां पर जांच और इलाज के लिए मोटा बजट भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी रितू माहेश्वरी से इसकी शिकायत की थी लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता का कहना है कि केंद्रों से नदारद रहने वाले चिकित्सकों का वेतन काटा जाएगा और उन्हें चेतावनी दी जाएगी कि भविष्य में वो ऐसी लापरवाही न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें