ट्रांसफार्मर में लगी आग से झुलसा कुत्ता, हड़कंप
गुरुवार को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक में ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। आग लगने से एक आवारा कुत्ता झुलस गया और लगभग 50 घरों में बिजली गुल हो गई। अग्निशामक टीम ने समय पर आग पर...
ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक में गुरुवार दोपहर बाद ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई। आग के चलते हड़कंप मच गया और एक आवारा कुत्ता भी इसकी चपेट में आने से झुलस गया।सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया। कई दुकानों के बोर्ड भी जल गए और करीब 50 घरों में पांच से छह घंटे बिजली गुल रही। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक में दो ट्रांसफार्मर दो खंभों पर ऊपर व नीचे रखे हैं। गुरुवार दोपहर सवा दो बजे नीचे रखे ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गयी। आग इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में पास में दो दुकानों के बोर्ड जल गए और वहां लेटा एक आवारा कुत्ता भी झुलस गया। कुत्ते को लोगों ने प्राथमिक उपचार दिलाकर दिल्ली के एक एनजीओ को सूचना दी है ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके। सूचना देने के करीब बीस मिनट बाद अग्निशमन की टीम पहुंचे और आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान अफरातफरी मची रही।
हो सकता था बड़ा हादसा
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिल्डिंग के सामने रखे ट्रांसफार्मर काफी जर्जर हो चुके है। इसी वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही आसपास खड़े वाहनों को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से हटा लिया। आग लगने वाले ट्रांसफार्मर के ऊपर दूसरा भी रखा था। गनीमत रही आग दूसरे ट्रांसफार्मर और वाहनों तक नहीं पहुंची। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
बिजली संकट से जूझे लोग
ट्रांसफार्मर में आग के कारण इससे जुड़े तीन भवनों के लगभग 50 घरों में बिजली गुल हो गई। आग बुझाने के बाद मौके पर पहुंची विद्युत निगम की टीम ने तार व ट्रांसफार्मर की मरम्मत शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान छह घंटे तक बिजली गुल रही और शाम को खाना बनाने व पानी की भी समस्या हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सिंह ने बताया कि आग को बुझा दिया था। इसमें एक कुत्ता मामूली रूप से झुलसा है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।