Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादTransformer fire disrupts electricity supply to twenty homes

ट्रांसफार्मर में लगी आग, बीस घरों की बिजली आपूर्ति बाधित

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में गुरूवार दोपहर को शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 15 April 2021 06:50 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। संवाददाता

शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में गुरुवार दोपहर को शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग को मामले की सूचना देने के बाद बिजली आपूर्ति बंद कराई इसके बाद खुद ही आग को बुझा दिया। शालीमार गार्डन के एक्सटेंशन-1 में प्लॉट संख्या 125 व 126 के पास स्थित ट्रांसफार्मर में गुरूवार दोपहर करीब पौने दो बजे अचानक आग लग गई। आग लगने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दिया गया। साथ ही स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग को मामले की जानकारी देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद बाल्टी व पाइप से लोगों ने आग को बुझा दिया। वहीं आग लगने के कारण ट्रांसफार्मर से प्लॉट संख्या 125 व 126 में रहने वाले करीब बीस परिवारों की विद्युत आपूर्ति कई घंटो तक बाधित रही। एसडीओ विजय कुमार सैनी ने बताया कि आग लगने के कारण बिजली काट दी गई। इस दौरान स्थानीय लोगो ने आग को बुझाया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण खराब ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है। जबकि ट्रांसफार्मर में आग लगने के दौरान करीब आधे घंटे तक फीडर से एहतियान बिजली आपूर्ति बंद रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें