Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTraining Workshop Concludes in Rajnagar Extension

देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी : अजय राय

राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण शिविर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए थे। हर दिन अलग-अलग वरिष्ठ नेता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 7 Aug 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। देश में महंगाई और बेरोजगारी की दर बढ़ी है। भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। यह बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कही। अजय राय कांग्रेस पार्टी के राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे थे। अजय राय दोपहर दो बजे प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे। अजय राय के पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। अजय राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में पीढ़ियों से संस्कार चले आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अगर धरना प्रदर्शन भी करते हैं तो प्रशासन ज्यादा सख्ती नहीं करता क्योंकि उन्हें पता होता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता तोड़फोड़ और अभद्रता नहीं करते हैं। उन्होंने कहा की चार वर्ष बाद प्रशिक्षण शिविर को दोबारा से शुरू किया गया है। यह बंद नहीं होना चाहिए। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का परिणाम अच्छा निकलेगा। अजय राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का डंका जमकर बजा है और चुनाव में राहुल गांधी सबसे ज्यादा मजबूत नेता के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि अंबानी परिवार की शादी में सभी लोग वहां पहुंचे थे, लेकिन राहुल गांधी अपनी बात पर अडिग रहते हुए शादी में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले सेंसेक्स में आई गिरावट में 15 लाख करोड़ रुपये डूब गए, लेकिन उसकी चर्चा तक नहीं हुई।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण शिविर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए थे। हर दिन अलग-अलग वरिष्ठ नेता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। समापन कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा भी पहुंचीं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें