Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTragic Suicide Man Jumps in Front of Train in Modinagar

एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

मोदीनगर में मंगलवार को एक व्यक्ति ने सहारनपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने मृतक की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति बीमारी से परेशान था। उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 7 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on

मोदीनगर, संवाददाता। राज चौपला स्थित रेलवे फाटक से 100 मीटर पहले मंगलवार को एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। लोको पायलट की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सहारनपुर एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से मेरठ की ओर जा रही थी। मोदीनगर रेलवे स्टेशन से आगे अचानक एक व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी के अनुसार, मृतक के शरीर पर ड्रिप लगी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि बीमारी से परेशान होकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि 52 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या की है। पास से एक पर्ची मिली है, जिस पर लिखा मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें