हादसे में ऑटो चालक की मौत
इंदिरापुरम में हुए सड़क हादसे में ऑटो चालक महेंद्र कुमार की मौत हो गई। वह अपनी बहन के पास नोएडा जा रहा था, जब एक रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लगा दी। इस हादसे में ऑटो पलट गया और महेंद्र गंभीर रूप से घायल...
ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। मृतक नोएडा में रहने वाली बहन के पास जा रहा था। बड़े भाई ने बस चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। त्रिलोकपुरी दिल्ली निवासी नंद किशोर ने बताया कि छोटा भाई महेंद्र कुमार ऑटो चलाता था। 30 दिसंबर को नोएडा में रहने वाली बहन के घर जा रहा था। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर गाजियाबाद की तरफ जा रही एटा डिपो की रोडवेज बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। बचने के प्रयास में ऑटो पलट गया। हादसे में भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।