एक्सप्रेसवे पर युवकों को वाहन ने रौंदा, एक की मौत
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में एबीईएस कॉलेज के पास दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। एक युवक, 14 वर्षीय आयुष की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया।...
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में रविवार शाम एबीईएस कॉलेज के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पार कर रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक रविवार शाम करीब छह बजे कंट्रोल रूम पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में एबीईएस कॉलेज के पास सड़क हादसे की सूचना मिली। स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पैदल सड़क पार कर रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। पुलिस दोनों युवकों को लेकर जिला एमएमजी अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि मृतक की पहचान थाना बीबीनगर, जिला बुलंदशहर के गांव टियाना निवासी 14 वर्षीय आयुष के रुप में हुई है। जबकि घायल थाना स्याना, जिला बुलंदशहर के गांव माद्दी का रहने वाला 16 वर्षीय नवीन है। एसीपी का कहना है कि आयुष और नवीन दोनों आपस में दोस्त थे। रविवार शाम दोनों एबीईएस कॉलेज के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पार कर रहे थे। मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन पर अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। दोनों के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है। घटना के संबंध में अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।