Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTragic Road Accident Claims Young Man s Life in Loni

सड़क हादसे में युवक की मौत

लोनी के टीलामोड़ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय सचिन की मौत हो गई। वह अपने मौसेरे भाई राहुल के साथ शादी समारोह से लौट रहा था। उनकी बाइक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे सचिन की मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 12 Dec 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

लोनी। टीलामोड़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं, उसका मौसेरा भाई मामूली रूप से घायल हो गया। दोनों शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मूल रूप से छतारी गांव निवासी 22 वर्षीय सचिन कई साल से लोनी की इंद्रापुरी कॉलोनी में मौसी के घर रह रहा था। वह फूल बेचता था। बुधवार रात वह मौसेरे भाई राहुल के साथ टीला मोड़ के पास एक मैरिज होम में शादी समारोह में गया था। रात में लौटते समय करीब 11 बजे उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। इससे सचिन की ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिये के नीचे चला गया। हादसे में सिर कुचल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि राहुल बाल-बाल बच गया। पुलिस का कहना है कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें